UP Politics:  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने आकाश आनंद (Akash Anand) को सभी पदों से हटा दिया है. मायावती के इस फैसले के पीछे की वजह क्या है? इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी खुद बसपा (Bahujan Samaj Party) चीफ ने बताई है. 

बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मायावती के हवाले से कहा गया है कि - जहां तक आकाश आनन्द का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है तो यह सब भी अब हमें काफी गम्भीरता से देखना होगा जो अभी तक कतई भी पॉजिटिव नहीं लग रहा है. ऐसे में पाटी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेवारियों से अलग कर दिया गया है. जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने आकाश आनंद का पॉलिटिकल करियर खराब कर दिया है.

अशोक सिद्धार्थ पर भी बोलीं मायावतीअशोक सिद्धार्थ के निष्कासन के संदर्भ में मायावती ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के बताए पदचिन्हों पर चलते हुए मैंने उन्हें पार्टी से बाहर किया. वह पार्टी को पूरे देश में दो गुटों में बांटने का घिनौना कार्य कर रहे थे.

आनंद कुमार के संदर्भ में बसपा चीफ ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के कार्यों को लेकर मुझे निराश नहीं किया. मायावती ने कहा कि सभी की सहमति के साथ आनंद कुमार को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है.वह पार्टी उपाध्यक्ष का जिम्मा भी संभालते रहेंगे.

मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, इनको दी नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी