Mayawati on Saugat E Modi: भारतीय जनता पार्टी की ओर से ईद के मौके पर देश के मुसलमानों को सौगात ए मोदी किट दी जा रही है ताकि मुस्लिम ईद के त्योहार को मना सकें. पीएम मोदी की इस सौगात को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने तीखा हमला किया है. उन्होंने इसे राजनीतिक स्वार्थ बताया और कहा कि जब मुस्लिम और बहुजन समाज के लोग अपने मज़हब की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं तो इसका कोई मतलब नहीं हैं. 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सौग़ात ए मोदी किट को लेकर भाजपा पर हमला किया और लिखा- 'भाजपा द्वारा ईद, बैसाखी, गुड फ्राइडे, ईस्टर पर 32 लाख गरीब अल्पसंख्यक परिवारों तक ’सौगात-ए-मोदी’ के रूप में पीएम का ’प्रेम संदेश व भेंट’ पहुँचाने की घोषणा यह केवल इनका राजनीतिक स्वार्थ. जब मुस्लिम व बहुजन समाज जान-माल, मजहब की सुरक्षा को लेकर दुखी व चिन्तित तो इसका क्या लाभ?'

मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशानामायावती ने कहा कि मोदी सरकार को इसकी जगह लोगों की गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए रोज़गार की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने लिखा- 'बेहतर होता अगर भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कुछ गरीब परिवारों को यह सौगात-ए-मोदी देने की बजाय उनकी अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन आदि को दूर करने के लिए रोजगार की स्थायी व्यवस्था करतीं व उनकी सुरक्षा पर भी उचित ध्यान देती.'

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों को सौगात ए मोदी किट दी जा रही है. इस योजना के तहत देश के 32 लाख मुस्लिमों को ये किट दी जाएगी. जिसमें ईद पर चीनी, चावल, सिवइयां जैसा सामान दिया जाएगा. इस अभियान के तहत गरीब मुस्लिमों तक पहुंचने के लिए 3 हज़ार मस्जिदों को सहयोग करने का प्लान है. वहीं विपक्षी दलों द्वारा इसे भाजपा का सियासी पैतरा बताया जा रहा है.  

'जो जिस भाषा में समझता है...', बुलडोजर पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- यूपी में मुस्लिम सुरक्षित