Kushinagar News: कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाली मवन-नाले का बांध भड्सर गाँव के पास क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल पानी मे डूब गई है. मवन नाले का पानी अब गाँव तक पहुच गया जिसमें हजारों परिवार प्रभावित है. दो दिनों से ही बंधा टूट रहा था लेकिन अबतक प्रसासन बेखबर रहा. इलाके को डूबने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रसासनिक अमले के साथ मौके पर पहुच राहत और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर में जिमेदारो द्वारा मवन नाले के बन्धो की अनदेखी का खामियाजा आज ग्रामीणों के लिए आफत बनी हुई है. कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाले मवन नाले का मुख्य काम बरसात का पानी निकाल इलाके को बाढ़ से बचाना है. लेकिन जिम्मेदारो द्वारा इसपर ध्यान न देना अब इलाके वालो के लिए आफत बनी है. नतीज़न मवन नाले की वर्षो से सफाई व बन्धो की मरम्मत न होने से भड्सर खास और भड्सर नारायण के बीच बांध लगभग 30 फिट तक टूट गया. जिसके बाद किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी.
क्या बोले किसानभड्सर खास निवासी राजू ने बताया कि मवन नाल की साफ सफाई आज से लगभग 5 से 6 साल पहले हुई थी. जिसके बाद किसी ने नही कराया यही कारण हैं कि मवन नाला भर चुका है उसके बन्धे भी कमजोर हैं. पर किसी जिम्मेदार को इसकी कोई परवाह नहीं थी और यही कारण है कि आज पूरा इलाका पानी में डूब गया है. मवन नाले को भले पानी निकलने वाली कही जाती हो, पर आज वह खुद पानी बाहर फेंक लोगों को डुबो रही. इसका सबसे बड़ा कारण जिम्मेदारों द्वारा मवन नाले की समय पर सफाई न करना है. अब हजारों परिवार इस बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं पर अब तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी थी.
डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षणहम लोग दो दिन से टूट रहे बांधे को बांधने की कोशिश कर रहे थे और जब बेकाबू हो गया तब हमने सांसद और डीएम से गुहार लगाई. मवन नाले का बांध टूटने और हजारों परिवारों को बाद के पानी से घिरने की सूचना जब कुशीनगर डीएम को हुई तो निरीक्षण के लिए मौके पर पहुचे.डीएम ने पानी मे घुसकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के कारणों और समाधान पर गहनता से निरीक्षण किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद सिंह के साथ अन्य जिम्मेदारों को बाढ़ से बचाव व राहत के लिए उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे पर भड़की मायावती, कहा- 'ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी'