समाजवादी पार्टी की मस्जिद में हुई बैठक को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने इस दौरान सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर हमला करते हुए उनके पहनावे पर सवाल उठाए. उन्होंने डिंपल पर मस्जिद की तौहीन करने का आरोप लगाया.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि डिंपल यादव ने मस्जिद में जाकर पहनावे और तौर-तरीकों से इस्लाम की पवित्र जगह की तौहीन की है. उन्होंने मैनपुरी सांसद को 'राजनीतिक हिंदू महिला' बताया और कहा कि उन्होंने मस्जिद की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा.
मस्जिद में सपा की बैठक पर ऐतराजइसके साथ ही मौलाना शहाबुद्दीन मस्जिद के अंदर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सपा सांसदों के साथ बैठक पर सख्त ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जो किया वो मस्जिद की पवित्रता को भंग करने वाला है. इससे मस्जिद की पाकीजगी नष्ट हुई है.
मौलाना ने कहा कि मस्जिद खुदा का घर है और वहां किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक नहीं हो सकती है. मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम हैं. उन्होंने इस मस्जिद में सपा की बैठक का आयोजन किया.
कौम से माफी मांगे सपा सांसद मोहिबुल्लाहउन्होंने आरोप लगाया कि इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, ज़िया उर रहमान बर्क और कई अन्य हिन्दू लोगों को बिठाया, इसमें दो महिलाओं की मौजूदगी भी देखी गई. यह कार्य शरीयत के खिलाफ है. मस्जिद खुदा का घर है और खुदा के घर में कोई में कोई दुनियावी काम नहीं किया जा सकता है.
मोहिबुल्लाह ने ये जुर्म करके बहुत बड़ा गुनाह के काम किया है. इस पर उन्हें तौबा करना चाहिए और पूरे कौम से माफ मांगनी चाहिए. उन्होंने खुदा के घर को सियासत का घर बना दिया. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ आंदोलन चलाएंगे और कमेटी से भी अपील करेंगे कि उन्हें इमामत से बर्खास्त किया जाए.
UP: अखिलेश यादव की मस्जिद वाली बैठक पर भड़के अयोध्या के साधु संत, कहा- 'उनके DNA में ही दोष'