UP Politics: रामजीत राजभर ने ओपी राजभर की पुलिस से की शिकायत, कहा - 'उनके गुर्गे कर सकते हैं मेरी हत्या'
ओपी राजभर से बगावत करने वाले नेता रामजीत राजभर ने उनके खिलाफ एकबार फिर मोर्चा खोल दिया है. इस बार तो उन्होंने न केवल राजभर बल्कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भी आरोप लगाए हैं.

UP News: मऊ (Mau) जनपद में शुक्रवार को सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (Suheldev Swabhiman Party) के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर (Ramjeet Rajbhar) ने ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से खुद को जान का खतरा बताया है. रामजीत ने पुलिस को ओपी राजभर के खिलाफ तहरीर दी है. रामजीत ने सिटी सीओ धनंजय कुमार मिश्रा से शिकायत की है कि 'ओपी राजभर के गुर्गे मुझे मारने का प्रयास कर रहे हैं. ओपी राजभर मेरी हत्या करा सकते हैं.'
रामजीत राजभर ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा, 'एक मोबाइल नंबर से लगातार रात के समय धमकी मिल रही है.' पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. रामजीत राजभर ने ओपी राजभर से बगावत कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़ दी थी. उधर, इस मामले में धनंजय मिश्रा ने रामजीत राजभर से तहरीर मिलने की पुष्टि की है. धनंजय मिश्रा ने बताया कि रामजीत ने शिकायत की है कि मोबाइल पर उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. रामजीत राजभर ने शिकायत में कहा है कि ओपी राजभर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार धमकियां दे रहे हैं.
रामजीत पहले भी लगा चुके हैं ऐसे आरोप
रामजीत राजभर ने इससे पहले भी ओपी राजभर पर ऐसा आरोप लगाया था. नवंबर महीने में रामजीत ने कहा था कि वह सुभासपा नेता के कई राज जानते हैं इसलिए वह उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. रामजीत ने कहा कि ओपी राजभर पैसे लेकर टिकट बेचते हैं और इसका खुलासा करने के कारण वह नाराज हैं. अब उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. रामजीत ने यह भी कहा था कि सुभासपा टूटने के बाद से ही वह उनपर नाराज हैं. रामजीत ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी. रामजीत ने ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुभासपा का केंद्रीय कार्यालय पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी के पैसों से बना है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















