Mau News: हेट स्पीच मामले में मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई जिसके बाद उनकी विधायकी सदस्यता चली गई. फिलहाल इस मामले में मऊ सदर पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है. इसी सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सिंबल से 2022 में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विधायक चुने गए थे. उपचुनाव को लेकर चल रहे सियासी अटकलों के बीच अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से दावा किया गया है.

सैद्धांतिक रूप से इस सीट की हकदार सुभासपा - डॉ. अरविन्दमऊ सदर की सीट रिक्त होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस सीट पर उपचुनाव होगा. वही पार्टी की दावेदारी को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर से बातचीत की तो उनका कहना है कि सैद्धांतिक रूप से इस सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को ही अपने सिंबल से प्रत्याशी उतारने का अवसर मिलना चाहिए. और हम पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं कि जिस प्रकार 2022 में सुभासपा को यहां से जीत मिली थी वैसे ही जीतने वाले प्रत्याशी को मौका दिया जाए. हालांकि इस मामले पर हमारा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत होगा और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा.

अब्बास अंसारी ही नहीं सजा मिलने पर इन यूपी के इन नेताओं की भी विधायकी-सांसदी हो चुकी खत्म, देखें- पूरी लिस्ट

पंचायत चुनाव में हम उतरेंगे अकेले - सुभासपा पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर डॉक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि - हम चाहते हैं की पंचायत चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को अवसर मिले और हम अपने स्टैंड पर कायम है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले लड़ेगी और उसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. और हमें पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में हम अधिक से अधिक सीट जीत कर आएंगे.