मऊ थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत हुयी लूट के मामले में स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से कब्जे से लूट/चोरी व घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसाईकिलें, लूट के रुपये एवं 04 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किया गया है.


पुलिस को हाथ बड़ी कामयाबी
मऊ पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 24 नवंबर की सुबह चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भैंसही पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी व घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसाईकिलें, लूट के रुपये एवं 04 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किया गया है.


9 नवंबर को दिया था लुट की घटना को अंजाम
पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने बताया कि गत 9 नवम्बर की रात्रि में 10 बजे मघईपुर सरसेना में गाजीपुर चिरैयाकोट मुख्य मार्ग से एक व्यक्ति से आरोपीयों ने मिलकर उस डण्डे से मारकर उससे यह बाइक व एक मोबाइल रेडमी नोट 8 प्रो तथा पर्स जिसमें 4000 रू0 एटीएम कार्ड वगैरह था लूटे थे. सभी आरोपियों ने पर्स में मिले 4000रू- को आपस में 1000-1000 रू0 बांट लिये थे तथा पर्स को जिसमें एटीएम कार्ड आदि सामान था उसे नदी में फेंक दिया था लूटी गई मोटरसाइकिल यूपी 61 एवी 5075 का नंबर प्लेट बदलकर (यूपी 65 सीबी 8443) लगाकर चल रहे थे.


साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अजय यादव, दीपक कन्नौजिया, अरविन्द यादव तथा अभिषेक यादव चारो लोग मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं तथा लूट की योजना श्रवण कुमार पाल बनाता है. लूट और चोरी की घटना करने के लिये अपनी मोटरसाइकिल भी इन आरोपियों को देता है. चोरी/लूट मे जो सामान या गाड़ी मिलती है उसे बेचने से जो रूपये मिलते है उसमें श्रवण कुमार पाल को भी हिस्सा दिया जाता है.


यह भी पढ़ें:


UP News: आज गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे PM Modi, जानें इस हवाईअड्डे के बारे में सबकुछ


Garhmukteshwar: गढ़मुक्तेश्वर में आज भी मौजूद है शिव मंदिर, यहीं महर्षि दुर्वासा ने दिया था शिव गणों को पिशाच बनने का श्राप