Mau Fire: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पांच लोगों की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें एक महिला समेत 3 नाबालिग बच्चे शामिल हैं. ये हादसा घर में अचानक लगी आग की वजह से हुआ है. आसपास के लोगों ने जब घर से आग की चिंगारियां निकलते हुए देखी तो दमकल विभाग को इसकी खबर दी. 


ये दर्दनाक हादसा मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुआ है. खबर के मुताबिक शुरुआती जांच में आग घर के चूल्हे की वजह से लगने की बताई जा रही हैं. हालांकि अब तक ये आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो पाया है कि अगर लगने की सही वजह क्या रही. आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. ये आग इतनी भयानक थी कि घर में मौजूद पांच लोग आग में फंस गए और बाहर भी नहीं निकल सके. जिसके बाद आग से झुलसने की वजह से उनकी मौत हो गई. 


दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया


आसपास के लोगों ने जब घर से आग की लपटें निकलती हुई देती तो वो आग बुझाने के लिए भागे और दमकल विभाग को तत्काल इसकी खबर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया. 


इस बार में और जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग घर के चूल्हे से लगी थी. हालांकि आग के सही कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पांचों शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएम ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- 


UP Nikay Chunav: क्या है सुप्रीम कोर्ट का 'ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूला', जिसपर इलाहाबाद हाई कोर्ट में घिर गई योगी सरकार, जानें क्या हैं नियम?