UP News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार पर मऊ (Mau) पुलिस और जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत मऊ के जहांगीराबाद में मुख्तार अंसारी के दोनो बेटों अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उमर अंसार (Omar Ansari) की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है. गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल सात करोड़ 51 लाख 50 हजार की जमीन को कुर्क किया गया है. सदर विधायक अब्बास अंसारी को हाल ही में कोर्ट ने जमानत दी है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
ऐसे बेटों को ट्रांसफर हुई संपत्ति
मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की संपत्ति दूसरे जिलों में भी कुर्क की गई हैं. मऊ में हुई कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि मुख्तार अंसारी ने अपनी मां राबिया बेगम के नाम से भूखंड खरादा था. वसीयतनामे पर मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम लिखा गया था. राबिया बेगम की मृत्यु के बाद यह संपत्ति दोनों बेटों के नाम पर हो गई.
आपराधिक गतिविधि से खरीदी थी संपत्ति
जांच में यह जानकारी सामने आई थी कि यह जमीन आपराधिक तरीके से अर्जित की गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया था कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना दक्षिण टोला में केस दर्ज किया गया था. जांच के दौरान तीन भूखंडों के बारे में जानकारी मिली थी. मुख्तार ने मां के नाम पर जमीन खरीदी थी जिसे कुर्क करने का आदेश दिया गया है. बाजार में जमीन की कीमत 7.5 करोड़ से अधिक हैं.
ये भी पढ़ें -