मथुरा: थाना मांट इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 99 पर तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी रोड पर जा पहुंची और बस से टकरा गई. हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


बस से हुई टक्कर
बता दें कि, नोएडा से आगरा की तरफ एक वैगनआर कार जा रही थी अचानक थाना मांट के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 99 पर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ती हुई दूसरी रोड पर जा पहुंची और आगरा से नोएडा जा रही बस से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


तीन लोगों की हुई मौत
एसपी देहात ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 99 पर वैगनआर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई. कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे.


ये भी पढ़ें:



Prayagraj: गैंगरेप पीड़िता का आरोप, जेल में बंद बीजेपी नेता ने करा दी भाई की हत्या