Mathura News: संत देव मुरारी बापू पर महिला ने छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद संत ने दोपहर दो बजे आत्महत्या की चेतावनी दी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह मामला मंगलवार को सामने आया था. महिला ने आरोप लगाया है कि तीन अक्टूबर को वह अपने घर से स्कूटी से जा रही थी. कुछ दूर पहुंचते ही देव मुरारी बापू के घर के सामने बने ब्रेकर से स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई. उन्होंने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही तो आरोपी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और गलत तरीके से धक्का भी दिया.

पीड़िता का आरोप है कि किशोरपुरा निवासी सौरभ गौतम और गौरव गौतम पर उनके 35 लाख रुपये हैं. इसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. कुछ दिन पहले देव मुरारी बापू, सौरभ, गौरव और दो अन्य लोगों को लेकर उनके घर पहुंचे. गाली गलौज करते हुए असलहा निकालकर रुपये के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और 10 लाख रुपये भी मांगे.

महिला ने लगाए आरोप

पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन पूर्व इन लोगों ने उनके पीछे एक चार पहिया गाड़ी को लगा दिया. इसमें कई लोग सवार थे. उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में उन्होंने संत देव मुरारी बापू, गौरव, सौरभ और दो अन्य के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मेरे साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र : देव मुरारी

बुधवार को देव मुरारी बापू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनका महिला से कोई वाद-विवाद नहीं है. महिला से कोई रुपया का लेन देन नही है. उनको न तो धमकाया है और ना कभी कोई गाली दी है. वे हिंदुत्व को लेकर काम कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें रोकना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्म भूमि स्थान की शाही ईदगाह के लिए पदयात्रा को कमजोर करना चाहती है, यह मेरे साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र है. उन्होंने धमकी दी थी कि वे बुधवार दोपहर दो बजे आत्महत्या कर लेंगे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-

UP Free Ration Scheme: यूपी में गेहूं और चावल के साथ आज से मिलेगा ये फ्रीम सामान, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

Kashi Vishwanath में जारी रहेंगे VIP दर्शन, इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सुगम दर्शन प्रणाली के खिलाफ याचिका खारिज की