Nursing Student Suicide in Mathua: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में नर्सिंग की छात्रा (Nursing Student) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. घटना वृंदावन कोतवाली इलाके में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल (Ramakrishna Mission Hospital) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) की है. हॉस्टल के कमरे में नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्रा का फांसी के फंदे से लटका शव (Dead Body) मिला. 


आगरा की रहने वाली थी छात्रा
छात्रा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक छात्रा आगरा (Agra) की रहने वाली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हॉस्टल संचालिका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस छात्रा के आत्महत्या के कारणों की वजह तलाशने में जुट गई है.


हॉस्टल संचालिका की तरफ से किया जा रहा था प्रताड़ित
वृंदावन कोतवाली के मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के नवेदिता नर्सेज हॉस्टल के कमरे में नर्सिंग छात्रा ने खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि छात्रा को हॉस्टल संचालिका की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ  मौके पर पहुंचे.


पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांच 
पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जांच के बाद पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें:


Ashram School: छात्रों ने कचहरी में स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप


Lakhimpur Kheri Violence: राकेश टिकैत का अल्टीमेटम- आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो करेंगे राष्ट्रव्यापी आंदोलन