Mathura News: मथुरा (Mathura) के थाना कोसीकला क्षेत्र के सर्विस रोड गोपाल बाग नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बीते दिनों हुए फ्रिज लूट कांड में फरार दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि फ्रिज लूट कांड से संबंधित लूटेरे बदमाश गोपाल बाग सर्विस रोड से गुजरने वाले हैं, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारइसी के साथ गिरफ्तार किए गए बदमाशों से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन्हीं बदमाशों ने बीते दिनों 128 रेफ्रिजरेटर से भरे कैंटर को ड्राइवर और हेल्पर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके दो साथियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की फ्रिज लूट से संबंधित दो बदमाश गोपाल बाग सर्विस रोड से किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए गुजरने वाले हैं.

इतना सामान किया था बरामदएसपी ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा चेकिंग की गई और पुलिस को बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमें फ्रिज लूट से संबंधित अपराधी सलमान के पैर में गोली लगी. उसके इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी केंद्र पर भर्ती कराया गया है. एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें:-

Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान, जानें किसे मिला टिकट