Mathura News : मथुरा के हालातों को लेकर 24 नंवबर को एक रिपोर्ट भेंजी गई थी. ये रिपोर्ट CRPF के महानिदेशक ने केंद्र सरकार को भेंजी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मथुरा के हालात ठीक नहीं हैं और यहां कानुन व्यवस्था बिगड़ सकती है. इस रिपोर्ट ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. ये रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में मौजूद विभिन्न CRPF की टुकड़ियों द्वारा लिए गए जाएजे पर तैयार की गई है.
क्या कहती है रिपोर्ट?ABP News को वो खुफिया रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट में केंद्र सरकार को बताया गया है कि मथुरा में कुछ लोगों के हालात संदेहास्पद पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा के आस पास अपना डेरा जमा लिया है. उन्होंने अपनी नजर मथुरा के हालात पर जमा ली हैं.
इसके साथ ही स्थानय प्रसाशन ने भी मथुरा के हालात को देखते हुए अपनी कमर कस ली है. आने वाले दिनों में मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा सकती है. यहां स्थानीय प्रशासन के अलावा केंद्र सरकार द्वारा अर्ध्द सैनिक बलों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.
लोगों को अफवाहों से दुर रहने की सलाहमथुरा पुलिस द्वारा इस रिपोर्ट के आने के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि ये लोग संदेह के दायरे में हैं. इनका संबंध मथुरा के हालात से है. स्थानिय प्रसाशन के ओर से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया के तरफ से कोई अफवाह फैलाता है या फिर कोई भ्रम फैलाता है. अगर कोई भीड़ भी इक्कठा करने की कोशिश करता है तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
SSP ने कहा हालात बिगाड़ने वालों की खैर नहीं मथुरा के SSP ने साही इदगाह समिति और श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े लोगों के साथ बैठक की है. बैठक में SSP ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई हालात बिगाड़ने वाला काम होता है तो कार्यवाई होगी. मथुरा जिला प्रसाशन के ओर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का लगातार अनुरुध किया जा रहा है. वहीं प्रसाशन ने लोगों से लगातार जांच में सहयोग करने की बात कही है.
रिपोर्ट के आने के बाद से ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां लगातार मंथन कर रही हैं. पिछले दिनों मथुरा में कृष्णजन्म भूमी और मस्जिद विवाद में नारायणी सेना के बयान से पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है. जिसके बाद से कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.