Banke Bihari Mandir: उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं और श्री ठाकुर जी का दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं. होली के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम वृंदावन व आसपास के अन्य बड़े धार्मिक स्थलों पर पहुंचा. श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की पहली पसंद है. यहां भक्त हर रोज कतार में लगकर श्री ठाकुर जी का दर्शन प्राप्त करते हैं. अब इस बीच वृंदावन बांके बिहारी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है.

वृंदावन स्थिति श्री बांके बिहारी मंदिर सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है. यहां हर रोज बड़ी संख्या श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर श्री बांके बिहारी का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब यानी 16 मार्च से बांके मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन का समय , नित्य दर्शन एवं आरतियों के समय में परिवर्तन किया गया है. जानकारी के मुताबिक दर्शनार्थी ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन प्रातः 7:45 से दोपहर 12:00 तक कर सकेंगे. इसके अलावा श्रृंगार आरती का समय प्रातः 7:55 बजे और राजभोग आरती का समय 11:55 बजे रहेगा. इसी के साथ सायं कालीन दर्शनों का समय 5:30 से रात्रि 9:30 बजे तक और शयनभोग आरती का समय रात्रि 9:25 बजे रहेगा.

बांके बिहारी मंदिर में मनाई गई होलीइधर, होली के मौके पर देश-विदेश पहुंचे श्रद्धालुओं बांके बिहारी मंदिर में होली का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया. श्रद्धालुओं ठाकुर जी पर पिचकारी से रंगों की बौछार की. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही. बांके बिहारी मंदिर में होली पर वृंदावन की तर्ज पर सजावट की गई थी. यहां भजन का आयोजन किया गया था जिस पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह सातवें आसमान पर रहा है. बरसाना स्थिति लाडली जी मंदिर में भी बेहद ही अनोखे अंदाज में होली मनाई गई.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध? चारधाम यात्रा से पहले विधायक ने कर डाली बड़ी मांग