Crime News: मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने जनपद के राया क्षेत्र के बंबे की पटरी से एक युवती को गिरफ्तार किया है जिसपर यहां 10वीं के एक छात्र से सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती कर उसके अश्लील वीडियो बना उस पर धर्म परिवर्तन (Conversion) कर शादी के लिये दबाव डालने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया कि एक साल पूर्व दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली एक युवती ने कोसीकलां क्षेत्र के एक गांव के दसवीं कक्षा के छात्र से फेसबुक (सोशल मीडिया) के माध्यम से पहले दोस्ती की. फिर कुछ समय पश्चात यहां आकर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ गुरुग्राम स्थित अपने कमरे पर ले गई.


पुलिस अधीक्षक ने बताया, आरोप है कि स्वयं को एक हिन्दू धर्मावलंबी बताने वाली युवती ने उस किशोर को वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया और इस बीच उस युवती ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो क्लिप बना लीं. उनके मुताबिक, होश आने पर छात्र उन लोगों को बिना बताए वापस अपने घर आ गया. एसपी के मुताबिक इसके बाद आरोपी युवती ने छात्र को फोन कर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और धर्म परिवर्तन कर शादी के लिये दबाव डालने लगी.


पुलिस ने उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है


लड़ने ने जब पूरी बात अपने घरवालों को बताई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. आरोपी युवती को शादी की बातचीत के लिए मथुरा बुलाया गया और शनिवार की रात गोपाल बाग स्थित बंबे की पटरी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसके साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:  


Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख-घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा, HC के रिटायर्ड जज करेंगे जांच


Explained: लखीमपुर खीरी में अबतक 8 की मौत, हिरासत में दर्जनों नेता, जानें- 10 प्वाइंट में पूरा मामला