UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) के थाना गोवर्धन (Goverdhan Police Station) इलाके में राधा कुंड (Radha Kund) के पास साधु भेषधारी व्यक्ति ने घर के बाहर खेलते हुए पांच साल के बच्चे को जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने साधु भेषधारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. गोवर्धन इलाके के राधा कुंड सामुदायिक केंद्र के पास पांच साल का बच्चा अंकित अपने घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक एक साधु भेषधारी व्यक्ति वहां आया और उसने बच्चे का पैर पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.


इस घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है. वारदात से गुस्साए कस्बा वासियों ने मृत बालक के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन  में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि साधु भेषधारी ने पांच साल के बच्चे को जमीन पर पटक कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ के चंगुल से किसी तरह व्यक्ति को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.



'साधु-संतों का असली चेहरा हो रहा उजागर'


इस मामले पर मथुरा देहात के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना गोवर्धन इलाके में एक बाबा ने पांच साल के बच्चे को पटककर मार दिए जाने की घटना हुई. इसके लोगों की ओर से बाबा की काफी पिटाई की गई और अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ इस वारदात को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि साधु-संतों का असली चेहरा एक-एक करके उजागर हो रहा है. मथुरा में पांच साल के बच्चे को पटक-पटक कर निर्मम हत्या कर दी. इनको साधु कहेंगे या हत्यारा और अपराधी.


ये भी पढ़ें- Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद सहित 10 लोगों पर लगा गैंगस्टर, जानें- क्या है आरोप?