Mathura News Today: मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र श्रद्धालुओं की बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. बस में आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

यह घटना मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित पानी गांव संपर्क मार्ग की है. जहां श्रद्धालुओं की बस अचानक धू-धू कर जलने लगी, जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया. हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

तेलंगाना से आए थे श्रद्धालुदरअसल, तेलंगाना से श्रद्धालुओं का एक समूह बस के जरिये ब्रज दर्शन के लिए मथुरा आया था. हादसे के समय श्रद्धालुओं की बस पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में खड़ी थी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए. बस में लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

पुलिस ने क्या कहा?इस घटना के संबंध में मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर श्रद्धालुओं की एक बस में आग लग गई है. जिसमें उनका सारा सामान जलकर राख हो गया और इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पीड़ित श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था कराई जा रही है और इनको रास्ते में खाने-पीने के लिए भी कुछ धनराशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पीड़ितों को ठंड से बचने के लिए कंबल समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है और इनके रहने का भी इंतजाम किया गया है. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं चंद्रभान पासवान? जिन पर मिल्कीपुर चुनाव में BJP ने जताया भरोसा, अजीत प्रसाद के लिए आसान नहीं होगी राह!