Mathura Crime News: यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने पिता की डांट से नाराज होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी. बेटी की मौत के बाद पिता ने आनन-फानन में उसे खेत में बने बिटोरे के पास जला कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. गांववालों ने जब बिटोरे में आग देखी तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. इस बीच इलाके में लोग लगातार इस बात को लेकर चर्चा करते रहे कि पिता ने अपनी बेटी को जिंदा जलाया है.
पिता द्वारा बेटी जलाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनता से घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस को चिता के पास से एक लेडीज चप्पल और पेट्रोल की केन भी मिली है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने लकड़ी से कुरेद-कुरेदकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
पिता डांट से नाराज बेटी ने खाया जहर
दरअसल मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली 25 साल की विवाहिता की पांच साल पहले हाईवे क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष से उसका मनमुटाव हो गया, जिसके बाद युवती अपने पिता के घर आ गई. तब से वो अपने मायके में ही रह रही थी, इस बीच युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. पिता को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं थी.
सोमवार की शाम को युवती अचानक घर से गायब हो गई. कई घंटों तक जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो पिता ने उसे तलाशने की कोशिश की, जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ मिली. पिता को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने बेटी को बुरी तरह फटकार लगाई. पिता की डांट से युवती आहत हो गई और उसने घर जाकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक जब युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेटी की मौत के बाद पिता बुरी तरह घबरा गया, जिसके बाद उसने आनन-फानन में बिना किसी को कुछ बताए खेत में ही बिटोरे के पास बेटी का दाह संस्कार कर दिया. गांववालों ने जब बिटोरे से आग की लपटे उठते देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना प्रमोद पवार घटना स्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने वहां का मुआयना किया. पुलिस को घटना स्थल से एक लेडीज चप्पल और पेट्रोल की केन भी बरामद हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर दंगा: BJP के पूर्व विधायक समेत 27 के खिलाफ आरोप तय, 21 जून को होगी अगली सुनवाई