उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर की हाई पावर कमेटी की बैठक संपन्न हुई, यह बैठक उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमूर्ति अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में कमेटी के पदेन सदस्य भी मौजूद रहे. बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ कमेटी ने विचार-विमर्श किया. बैठक में गोस्वामी समाज की तरफ से 4 सदस्यों को नामित करने पर चर्चा हुई.

आपको बता दें कि बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा कमेटी में नामित होने के लिए 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2 लोगों ने डबल आवेदन किया है. अब कमेटी को 12 गोस्वामियों में से 4 गोस्वामियों का चयन करना है, 12 आवेदन पत्रों पर आज कमेटी ने मंथन किया. 12 आवेदनों में से 4 आवेदन कर्ताओं को कमेटी में रखने की बात कही गई है.

कमेटी में शामिल होने के लिए  मिले14 आवेदन

कमेटी के अध्यक्ष और सेवा निवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आज गोस्वामीयों को समिति के सामने समझ आने के लिए पत्र प्रेषित कर कर बोला गया था. कल 14 एप्लीकेशंस गोस्वामी बंधुओं की आई, उनमे से दो बंधुओ ने दो-दो एप्लीकेशन दी, इस तरह 12 एप्लीकेशन हुई. 12 में से आज उपस्थित 10 लोगों की उपस्थिति रही दो अनुपस्थित थे, आज कुल 10 लोगों ने समिति के समक्ष अपने प्रस्ताव को रखा, बड़े विस्तार से चर्चा की.

कुल चार गोस्वामियों को किया जाएगा नामित

अशोक कुमार ने कहा, बिंदुवार समिति द्वारा उनसे प्रश्न पूछे गए जिस पर उन्होंने अपने-अपने विचार दिए, उनके विचारों पर हम उन पर विचार करेंगे, उनके विचारों को नोट किया गया है, विचार मंथन करने के उपरांत जैसा निर्देश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है की दो शयन और दो राजभोग अर्थात कुल चार गोस्वामी बंधुओं को इस समिति का सदस्य नामित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि, 2 दिन में उनको सूचित किया जाएगा कि सर्वोच्च न्यायालय के अनुपालन में किन चार गोस्वामियों का चयन किया गया है, जो अगली बैठकों में समिति में उपस्थित रहेंगे. इससे आने वाली प्रक्रिया में उनके द्वारा सहयोग लेकर आगे का निर्णय लेंगे, इनका सहयोग लेते हुए यह अतिशीघ्र अच्छे से अच्छा कार्य किए जाने के लिए हम लोग पूरी तरह समर्पित है. यह भी कहा गया कि अब वक्त आ गया है हमें बिहारी जी के दर्शनार्थियों के लिए सेवा के भाव से उनके लिए अच्छे से अच्छी व्यवस्था किए जानी चाहिए.

'जो विवादों से परे है उन लोगों पर करेंगे विचार'

14 में से 4 गोस्वामियों को चयन करने के क्रांतिकारी और मानक के सवाल पर अशोक कुमार ने कहा कि दो सयन भोग के होंगे और दो राजभोग के होंगे, उनसे लगभग दो ढाई घंटे चर्चा हुई है उनके जो मत हैं उनके जो बिंदु हैं उन पर निर्भर करता है जिन पर हम विचार करेंगे कि किन लोगों को उस जगह के लिए उपयुक्त समिति पाती है. उसी के आधार पर उनके द्वारा बिहारी जी के प्रति जो सर्वोच्च निछावर करने का उल्लेख किया गया है जो विवादों से परे हैं, उन लोगों का हम लोग विचार करेंगे.