मथुरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में बी-टेक अंतिम वर्ष की छात्रा ने अपने कमरे कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार इस घटना का पता रविवार को लगा. पुलिस ने बताया कि जब परिजनों द्वारा लगातार दो दिन फोन किए जाने के बाद भी छात्रा का फोन नहीं उठा. पुलिस ने बताया कि उसके बाद छात्रा की सहेली की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा के कमरे का दरवाजाट तोड़ तो छात्रा फंदे से लटकी मिली.
पुलिस के अनुसार छात्रा की मौत संभवत: दो दिन पूर्व हो चुकी थी, लेकिन कमरे का एसी लगातार चालू रहने के कारण शव से दुर्गंध नहीं आयी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हाथरस जनपद के थाना जंकशन क्षेत्र के गांव बरौली निवासी जितेंद्र की पुत्री आकांक्षा (24) जैंत थानाक्षेत्र के एक विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजन उससे बात करने के लिए दो दिन से प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसका फोन ही नहीं उठ रहा था.
कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद छात्रा के परिजन ने उसकी दोस्त को फोन लगाया तो उसने बताया कि वह तो इन दिनों अपने घर (फरीदाबाद) आयी हुई है. उन्होंने बताया कि छात्रा की दोस्त ने एक अन्य छात्रा का नंबर दिया, जिसने देखा कि आकांक्षा का कमरा अंदर से बंद है और वह दरवाजा नहीं खोल रही है, तो उसने पुलिस को बुला लिया. हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर छात्रा आकांक्षा का शव फंदे से लटका मिला. उन्होंने कहा कि हालांकि, कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला परंतु परिस्थितिजन्य प्रमाणों के अनुसार पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. उन्होंने कहा कि मृत्यु का सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.