कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने अपने बयान में 14 साल की लड़कियों की शादी करने के लिए कहा था. उनके इस बयान के बाद अब काफी विवाद हुआ. 

कई जगहों पर महिलाओं ने उनका पुतला फूंककर विरोध किया है. इसी बीच अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने अपने विवादित बयान को लेकर कहा मैंने सभी लड़कियों को लेकर बयान नहीं दिया था, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. 

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादित बयान पर क्या कहा?

इन दिनों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने 14 साल की लड़कियों की शादी को लेकर वाले बयान पर बुरी तरह फंस गए हैं. उनके इस बयान के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और कई जगह उनका जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच उन्होंने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने सभी लड़कियों को लेकर बयान नहीं दिया था, सिर्फ कुछ लड़कियों को लेकर ही दिया गया था. बातचीत में उन्होंने कहा हमारी कुछ बहनें इस बात के लिए नाराज है. उन लोगों ने आज ही वीडियो सुना और गलत तरीके से सुना गया है.

कथावाचक ने दी सफाई

उन्होंने आगे कहा कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं कि वो लिव इन रहकर, चार जगह मुंह मारकर किसी घर की बहू बनकर जाएंगी तो क्या वह रिश्ते को निभा पाएंगी, इसलिए लड़की हो या लड़का दोनों को चरित्रवान होना चाहिए और यह बात कुछ लड़कियां और लोगों के लिए थी.

अपने बयान पर बात करते हुए बोले कि बयान में कहा गया था कि कुछ लड़कियां ऐसी हैं जैसे अभी राजा रघुवंशी की हत्या कर उसकी पत्नी ने मार दिया था जो 25 साल की है और उसने किसी गैर पुरुष के लिए अपने ही पति को मार दिया तो वहीं बात कही जा रही है कि आजकल कुछ लड़कियां ऐसा कर रही हैं. हलांकि मेरी वीडियो से कुछ शब्द हटा दिया गया.