प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज के चौक इलाके में गुरुवार को आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग कपड़े की दो दुकानों में लगी थी। आग की की चपेट में आने से दुकानों में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेपा पाती, उससे पहले ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग काबू पा लिया गया। अग्निकांड के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों में खलबली मची रही। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता चला है।

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश

कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक घंटाघर के सामने नाज सिनेमा वाली गली में कपड़े की दुकानें हैं। सुबह अचानक दो कपड़े की दुकानों से आग की लपटें और धुंआ देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकानदारों को सूचना दी गई। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए गए। आग की लपटें तेज होने से स्थानीय लोगों के प्रयास व्यर्थ ही रहे।

तेज हवा बनी मुसीबत

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों के साथ फायर कर्मी भी पहुंच गए। तेज हवा की वजह से लपटों पर काबू पाने में फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर तो काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो चुका था। फायर कर्मियों के प्रयास के कारण अन्य दुकानों तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं। इस बीच सैकड़ों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को भी खासी मेहनत करनी पड़ी।

सही समय पर पहुंचे फायर कर्मी

आग सुबह के समय लगी थी जिसके कारण इलाके में भीड़भाड़ कम थी। सुबह का वक्त होने की वजह से समय रहते दमकल की गाड़ी मौके तक पहुंच गईं। आसपास के लोगों और दुकानदारों का कहना था कि अगर दोपहर में घटना होती तो तत्काल फायर बिग्रेड का वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाता, क्योंकि लगभग यहां आने वाले हर मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है। समय पर दमकल के पहुंचने के कारण आग की लपटों को बढ़ने से रोक दिया गया, वरना अन्य दुकानों में भी आग लग सकती थी।