Diwali celebrations in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर ही जगमग हो गई है. छोटी दीपावली के मौके पर यहां दीपोत्सव (Deepotsav) मनाया जाएगा. इस बार राम की पैड़ी पर 9.50 लाख दिये जलाने की तैयारी है, इसके जरिए सरकार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर दियों को बहुत करीने से सजाया गया है. दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं. 

अयोध्या के लोगों का कहना है कि ये उनके लिए अत्यंत ही प्रसन्नता और हर्ष का विषय है इतने भव्य तरीके से यहां दीपोत्सव होता है. सरयू के तट भी खूबसूरत रोशनी से नहाए हुए नजर आ रहे हैं. 3 नवंबर को दीपोत्सव समारोह से पहले अयोध्या में 'राम की पैड़ी' में लाइट और लेजर शो भी हुआ है. इस बीच अयोध्या के जिलाधिकारी ने भी दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि, "राम की पैड़ी पर दीप सजाए गए हैं. गोंडा और अयोध्या के बीच पुल पर ग्रीन पटाखे जलाए जाएंगे, 4 नवंबर को लेजर शो होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या की पहचान बनाने का प्रयास है." 

किए गए हैं सुरक्षा के खास इंतजाम अयोध्या में हो रहे पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. साथ ही नया घाट से राम की पैड़ी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है और किसी को भी नया घाट से राम की पैड़ी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सरयू पर बने पुराने पुल पर भी आवागमन बंद किया गया है. 

लगभग पूरी हो चुकी हैं दीपोत्सव की तैयारियां राम की पैड़ी के मुख्य घाट पर 51000 दिये एक साथ जलाए जाएंगे. इस घाट पर अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्र पेंटिंग और रंगोली के जरिए राम दरबार, शबरी और केवट के प्रसंगों को दर्शा रहे हैं. दीपोत्सव के दिन इस पेंटिंग को दियों से सजाया जाएगा. राम की पैड़ी पर कल जब दीपोत्सव का मुख्य आयोजन होगा उस वक्त मुख्यमंत्री समेत सरकार के तमाम मंत्री और अफसर भी मौजूद रहेंगे. वहीं, कुछ देशों के प्रतिनिधि भी दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम लक्ष्मण और सीता जिस मंच पर बैठेंगे वो मंच भी तैयार है. दीपोत्सव को लेकर सारी तैयारियों अब लगभग पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 

Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर

UP News: योगी सरकार ने बदले कई शहरों और रेलवे स्टेशन के नाम, जानें- पूरी प्रक्रिया, कौन देता है मंजूरी