वाराणसी, एबीपी गंगा। सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। यहां काशी डिपो की जनरथ बस का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण बस चट्टान से टकरा गई। इस टक्कर के कारण बस में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। चार यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जबकि बाकी यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, बस चलाक ने बताया कि वाराणसी से बैढन के लिए जनरथ बस जा रही थी। मारकुंडी घाटी में उतरते समय अचानक प्रेशर कम हो जाने के कारण ब्रेक फेल हो गया। आगे तीन बोलेरो जा रही थी जिसको बचाने के चक्कर मे बस को पहाड़ से टकराना पड़ा।