Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति घाटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिसोदिया से सुबह से शराब घोटाले के मामले में पूछताछ की जा रही थी और 8 घंटे से अधिक समय के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. वहीं अब आप नेता की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश ने भी प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP यूपी ने प्रतिक्रिया दी है. आप यूपी ने ट्वीट कर के लिखा- " मोदी जी एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा, आज का दिन देश की राजनीति में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. भाजपा की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया.  मोदी जी एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा."

इसके साथ ही आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि- "तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष जी बाहर आएंगे. देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है. इसके साथ ही दिल्ली आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला बोला है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष जब सुबह CBI दफ्तर जाने वाले थे तो उन्होंने खुद कहा था कि आज उनकी गिरफ्तारी होने वाली है. कौन है मनीष जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों का कायापलट किया. सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने का काम किया. मनीष सिसोदिया ने सैकड़ों गरीब बच्चों को IIT-JEE में भेजा है. बीजेपी बोल रही है कि 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है.

अरविंद केजरीवाल बोले- मनीष बेकसूर हैं

वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे, हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.

Watch: महोबा में खौफनाक मंजर...मासूम को 2 किलोमीटर तक खींचता ले गया ट्रक, दादा-पोते की मौत