Manish Gupta Murder Case: कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने केस का ट्रायल दिल्ली में चलाए जाने की मांग की है. मीनाक्षी गुप्ता का परिवार यूपी से केस ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपनी मांग रखने की तैयारी कर रहा है. अब मीनाक्षी ने केस का ट्रायल दिल्ली में कराने की मांग की है.


"सही दिशा में बढ़ रही जांच"
हालांकि, इस मामले में एसआईटी की जांच पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की है. मीनाक्षी गुप्ता की एसआईटी से मुलाकात की है. मीनाक्षी ने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. एसआईटी ने सबूतों को संकलित कर लिया है. कई जगहों की सीसीटीवी फुटेज भी रिकवर किए गए हैं. एसआईटी की टीम अपनी जांच अभी बढ़ाती जा रही है.


मीनाक्षी की माने तो एसआईटी ने आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है. हालांकि, इसमें उन्होंने अपने गुनाह को कबूल नहीं किया है. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए थे उस पर एसआईटी की तरफ से कहा गया है कि मामले में जांच की जाएगी. सीबीआई जांच को लेकर अभी कोई अपडेट भी नहीं मिला है.


मीनाक्षी ने कहा कि अब मैं यह चाहती हूं कि मेरे केस का ट्रायल दिल्ली सीबीआई को जाए. यूपी में भरोसा नहीं करती हूं. हमें उत्तर प्रदेश सरकार पर यकीन है. सरकार ने हमारी पूरी सहायता भी की है. सपोर्ट भी कर रही है, लेकिन केस प्रशासन और पुलिस का है. पुलिस ने हत्या की है इतना आसान नहीं है प्रशासन से लड़कर जीत पाना. मीनाक्षी ने कहा कि गोरखपुर पुलिस पर मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं है. मैं इसी प्रयास में हूं कि केस का ट्रायल दिल्ली में हो.



ये भी पढ़ें:


CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है


UP Election: बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी ओपी राजभर की पार्टी? डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान