लखनऊ: एक सोशल मीडिया कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और इस सिलसिले में शनिवार को इंदिरानगर थाने में मृतक के साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.


पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने जारी किया बयान


लखनऊ पुलिस आयुक्त दफ्तर ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा 'इंदिरानगर थाना क्षेत्र के वैशाली एन्क्लेव निवासी पार्थ श्रीवास्तव ने 19 मई को पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के पिता ने पुलिस को अपने बेटे की अप्राकृतिक मौत की सूचना दी थी. इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.'


पुलिस ने पुलिस में दी शिकायत


बयान के अनुसार 'शनिवार को पार्थ के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके बेटे को उसके (पार्थ के) सहयोगियों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. शिकायत के आधार पर पार्थ के सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है.'


इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव एक कंपनी में काम करते थे जो सरकार का सोशल मीडिया संभालती है.


ये भी पढ़ें.


Unnao: कथित पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत मामले में तीन पुलिस वालों के खिलाफ FIR दर्ज, प्रभारी सस्पेंड