Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक हैरतअंगेज वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की कोशिश की. युवक ने प्रेम-प्रसंग के कारण महिला थाने के सामने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली. महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने मुश्किल से युवक की आग बुझाई, लेकिन जब तक आग बुझी, तब तक वह करीब 80 प्रतिशत तक जल चुका था.


पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएससी शामली में भर्ती कराया. जहां से गंभीर व्यवस्था के चलते उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. अस्पताल में युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


डीजल डालकर लगाई आग


बता दें कि यह घटना जनपद शामली के महिला थाना गेट के सामने की है. यहां पर शामली के गांव उस्मानपुर निवासी विनय कुमार ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने शरीर पर डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी और अन्य नागरिकों ने युवक की आग को बड़ी ही मुश्किल से बुझाया. फिलहाल डीजल डालकर आग लगाए जाने के कारण युवक का शरीर काफी जल गया.


घटना का वीडियो वायरल


पुलिस ने घायल युवक विनय को सीएचसी शामली में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसे गंभीर हालत में देख डॉक्टों की टीम ने हायर सेंटर मेरठ में रेफर कर दिया. आग लगने के कारण विनय का शरीर करीब 80 प्रतिशत तक जल चुका है, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


प्रेम प्रसंग के चलते आत्मदाह की कोशिश


एसपी शामली अभिषेक कुमार झा ने बताया कि एक महिला से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला विधवा है और उससे विनय की शादी की बात चल रही थी. लेकिन कुछ विवाद के चलते उसकी महिला से शादी नहीं हो पाई, उसी के चलते युवक ने यह कदम उठाया है. फिलहाल घायल को उपचार ले लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायल युवक विनय बागपत जनपद में रेलवे विभाग में तैनात था. पुलिस ने विनय के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः


Lok Sabha Election 2024: यूपी में जयंत चौधरी बढ़ाने वाले हैं अखिलेश यादव की टेंशन? संभल सीट को लेकर दिए ये संकेत