Lucknow Murder News: लखनऊ के बक्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी प्रेमिका की सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. जीआरपी ने सोमवार (2 अक्टूबर) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी पुलिस ने बताया कि आरोपी हारून ने पैसों के लेनदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. 


सीओ जीआरपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक महिला का नाम सुशीला था जो पुरनिया में किराये के मकान में रहती थी. वह सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर की रहने वाली थी. आरोपी प्रेमी हारून दाउदनगर फैजुल्लागंज का निवासी है. महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. 


हारून ने सुशीला से लिए थे पैसे


पुलिस के अनुसार, महिला घरों में खाना बनाने का काम करती थी. उसकी हारून से करीब छह महीने पहले मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. हारून को किसी काम के लिए पैसों की जरूरत थी तो उसने सुशीला ने पैसे उधार लिए थे. 


पैसों को लेकर हुआ झगड़ा


आरोपी हारून ने पूछताछ में बताया है कि सुशीला को पैसों की जरूरत थी तो वह अपने पैसे वापस मांग रही थी. आरोपी ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इसी बीच आरोपी हारून ने ईंट लेकर सुशीला के सिर पर कई वार किए. 


हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था. जीआरपी चारबाग थाने के इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि जब दोनों के बीच विवाद हो रहा था तो उसी समय हारून के पास उसके भाई का फोन आया था. उसने आरोपी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माना. जीआरपी पुलिस की टीम ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें- 


Bihar Caste Survey: जातीय गणना पर अखिलेश यादव से अलग सपा सांसद के सुर, पूछा- इस समय क्या जरूरत थी?