Sant Kabir Nagar Man dies in Police Custody: संत कबीर नगर जिले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव बखरी गांव निवासी बहराइची प्रसाद को उसके बेटे अशोक कुमार द्वारा गांव की ही एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के मामले में चार दिन पहले हिरासत में लिया गया था.


गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती 
बहराइची के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का पता जानने के लिए उसे पूरी तरह मारा-पीटा और तीन दिन तक हवालात में बंद रखा. हालत खराब होने पर मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई. 


पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप 
सूत्रों के मुताबिक बहराइची की मौत के बाद उसके परिजनों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


थानाध्यक्ष के किया गया निलंबित
संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस मामले में बखिरा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. 


पहले भी सामने आ चुकी है पुलिस की लारवाही 
उत्तर प्रदेश में पुलिस की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है. इसी साल मई के महीने में उन्नाव जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने पर सब्जी विक्रेता की मौत हो गई थी. मामले में दो सिपाहियों और एक होमगार्ड समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 



ये भी पढ़ें:


विधायकों की फर्जी मुहर के सहारे बनाते थे आधार कार्ड, शातिर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार


प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी, घर में सो रहे पति-पत्नी का बेरहमी से कत्ल