नोएडा, भाषा। फेस-3 थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में शख्स की संदिग्ध मौत से सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि दोस्त से मिलने आया शख्स सोसायटी की 15वीं मंजिल से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि सैलो काउंटी अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक के यहां उसका दोस्त विनीत दुबे आया हुआ था। विनीत शुक्रवार देर रात को दोस्त के 15वीं मंजिल पर बने फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गया। पंजाब के होशियारपुर का निवासी विनीत ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस इस घटना को हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।