लखनऊ. एक तरफ लॉकडाउन के चलते प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में घाटा तो दूसरी तरफ पत्नी की मौत ने दो बच्चे के पिता को इतना झकझोरा कि उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के लिए उसने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा कर खुद को उड़ा लिया. फ़िलहाल पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

गैस सिलेंडर में आग लगाई और उड़ा लिया

आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय अभिषेक भारद्वाज ने खुद को गैस सिलेंडर में आग लगाकर धमाके के साथ उड़ा दिया. घर में लगी आग से फ्रिज का कंप्रेसर फटा तो दूसरा धमाका हुआ. लगातार धमाके की दो आवाजों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाई गई. पुलिस बुलाई गई. जांच की गई तो मौके से अभिषेक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ.

लॉकडाउन और पत्नी की मौत से टूट गया था अभिषेक

दरअसल मृतक अभिषेक भारद्वाज की पत्नी ने 27 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. एक तरफ पत्नी की मौत तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में मंदी ने अभिषेक को इतना तोड़ दिया वो हताश हो गया. घर वालों ने भी अभिषेक का साथ छोड़ दिया था.

सुसाइड नोट में प्रताड़ना का जिक्र

ससुराल वाले इस बीच उसको प्रताड़ित करने लगे थे. मौके से बरामद सुसाइड नोट में भी अभिषेक ने ससुरालियों की प्रताड़ना के बारे में जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें.

यूपी: प्रदेश में खुल जाएंगे बार और क्लब, सरकार ने जारी किया आदेश, इन नियमों का करना होगा पालन