मुजफ्फरनगर: अयोध्या फैसले को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट डालनेवाला युवक गिरफ्तार
ABP Ganga | 10 Nov 2019 10:31 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि फैसले के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था
मुजफ्फरनगर, एजेंसी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ संदेश पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने बताया कि यह गिरफ्तारी शनिवार शाम की गई। एसपी ने कहा कि दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक व्यक्ति ने फैसले के बाद एक खास समुदाय को लेकर टिप्पणी की थी।
उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अयोध्या मामले में दिये गए ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन राम लला की है। अदालत ने इसके साथ ही मस्जिद के लिये अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन दिए जाने का भी आदेश दिया था।
मुजफ्फरनगर, एजेंसी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ संदेश पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने बताया कि यह गिरफ्तारी शनिवार शाम की गई। एसपी ने कहा कि दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक व्यक्ति ने फैसले के बाद एक खास समुदाय को लेकर टिप्पणी की थी।