फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में दो मजदूर शराब के नशे में आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे मजदूर पर केमिकल छिड़कर उसको आग लगा दी. आग में बुरी तरह झुलसे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
सड़क बनाने का काम कर रहे थे मजदूर ये घटना थाना मक्खनपुर क्षेत्र की है. दरअसल, यहां पर सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा था. सड़क बनाने का काम कर रहे लक्ष्मण, शैलेंद्र राजपूत और अन्य मजदूर शराब पी रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मण और शैलेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान शैलेंद्र ने डाबर बनाने वाले केमिकल को लक्ष्मण के ऊपर डाल दिया और उसे आग लगा दी. लक्ष्मण को आग लगाने के बाद शैलेंद्र फरार हो गया.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने लक्ष्मण को ट्रामा सेंटर में लेकर आई, जहां उसको प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया. वहीं जिंदा जलाने की खबर के बाद एसएसपी अजय कुमार पांडे ने टीम गठित कर दी. पुलिस ने थोड़ी देर बाद आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: