नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला के साथ कई महीनों तक बलात्कार का मामला सामने आया है। सेक्टर 20 में रहने वाली एक महिला ने शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर 15 में ही रहने वाले शारीक खान से उसकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ गई। शिकायत के अनुसार, शारीक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अपने घर पर बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि करीब आठ महीने तक आरोपी उसके साथ बलात्कार करता रहा तथा शादी की बात करने पर उसने दहेज में दो लाख रुपये तथा एक मोटरसाइकिल मांगी। उन्होंने बताया कि युवती ने शारीक पर उसका अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।