ललितपुर, एबीपी गंगा। जिले में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत रावतपुरा क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने लड़की पैदा होने पर उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि पति ने वकील द्वारा उसे नोटिस भी भिजवाया है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका निकाह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले शरीफ नाम के युवक से हुआ था। महिला के मुताबिक, उसकी शादी में परिजनों ने उसे गाड़ी समेत कीमती सामान भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही शरीफ उससे महंगी गाड़ी की मांग करने लगा। वहीं, जब महिला ने बेटी को जन्म दिया तो शरीफ नाराज हो गया और उसे नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी में जुटी है।