नोएडा: नोएडा के कैलाश अस्पताल में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीज को भर्ती कराया गया है. नोएडा के बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा को कोविड-19 से ठीक होने के बाद आंखों की रोशनी कम होने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. यहां मरीज की हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना संक्रमण की अब लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना संक्रमण के लोग उभर नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ब्लैक फंगस का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा में भी सामने आया है, जहां कोरोना संक्रमण के मरीज को ब्लैक फंगस हुआ है और उसकी आंखों की रोशनी चली गई है. परिजनों का कहना है कि उपचार के लिए उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
आंखों की रोशनी पर असर
आपको बता दें कि नोएडा के बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा को 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था और 4 दिन बाद ही उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी. जिसको लेकर परिजनों ने उन्हें सबसे पहले सेक्टर 39 के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी आंखों की रोशनी कम होती जा रही थी.
जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज से निकालकर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है लेकिन डॉक्टरों की मानें तो अभी मांगेराम शर्मा की हालत बेहद गंभीर है. इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा लेकिन उपचार चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगे.
परिजनों की मानें तो मांगेराम शर्मा की आंखों की रोशनी चली गई है. उनकी आंखें खुल नहीं रही हैं क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि वह ब्लैक फंगस के शिकार हो गए हैं और ब्लैक फंगस पूरी तरह से उनकी आंखों में छा गया है. जिसकी वजह से उनकी आंखें बंद हो गई हैं और रोशनी काफी कम हो गई है.