UP News: उन्नाव में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गांव में पेड़ में बांधकर सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्रा के परिजनों ने पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा. युवक को लात, घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पीटने के साथ ही युवक के सिर पर हेलमेट से कई वार किए गए. युवक खुद को बचाने की भीड़ से गुहार करता रहा, मगर भीड़ वीडियो बनाने में सक्रिय रही.

पुलिस की तरफ से मारपीट, जान से मारने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ ने बताया कि युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद परिजनों ने मारपीट की. दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छेड़छाड़ के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच की जा रही है.

युवक को पेड़ में बांधकर जमकर पीटा 

बिहार थाना क्षेत्र के जसपरा गांव निवासी हिमांशु को 6 अगस्त को गांव के पिता पुत्र नंद प्रकाश ओर गोलू, संजय समेत 4 लोगों ने पेड़ में बांधकर तालिबानी सजा दी. युवक को लात, घूंसों, चप्पलों से बेरहमी से पीटने के अलावा एक युवक सिर पर हेलमेट से कई वार करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है. युवक खुद को बचाने की भीड़ से गुहार करता रहा, मगर भीड़ वीडियो बनाने में सक्रिय रही.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

मामले में पुलिस ने हिमांशु की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नंदप्रकाश और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की जांच में हिमांशु की पिटाई की वजह स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़खानी करना सामने आया है. पुलिस ने हिमांशु के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि 6 अगस्त का वीडियो है. युवक की तहरीर पर मारपीट, जान से मारने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. सीओ ने बताया कि युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने मेरे साथ मारपीट की. मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छेड़छाड़ के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: 70 साल के मौलाना की शर्मनाक हरकत, चॉकलेट का लालच देकर 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप