मलाइका अरोड़ा जल्द ही 'एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' में दिखाई देने वाली है। वैसे तो मलाइका और अरबाज खान को एक-दूसरे से अलग हुए काफी टाइम हो गया है, लेकिन मलाइका अरोड़ा अभी भी अरबाज खान के साथ सुर्खियों में बनी रहती है। दोनों ही अपने-अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं।
हाल ही में सूत्रों के अनुसार मलाइका अरोड़ा और उनके आने वाले मॉडलिंग शो की सुपर मॉडल उज्जवला राउत के बीच काफी झगड़ा हुआ है और आपको इसकी वजह जानकार होगी हैरानी, जी हां, उसकी वजह है मालइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान।
'एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' के आने वाले सीजन में मलाइका अरोड़ा के साथ मिलिंद सोमन और डिजाइनर मसाबा गुप्ता जज के रुप में दिखाई देंगे। उसी के साथ शो में सुपरमॉडल उज्जवला राउत भी शो की कंटेस्टेंट की मेंटर बनी नजर आएंगी। शूटिंग की दौरान मलाइका और उज्जवला के बीच झगड़ा हुआ। शो के सेट पर इन दोनों हीरोइनों में जमकर कैटफाइट हुई।
सूत्रों के अनुसार शो के मेकर्स इन दोनों को अलग-अलग रखकर शो की शूटिंग कर रहे हैं ताकि कोई झगड़ा न हो। उज्जवला अरबाज और उनके बीच के रिश्ते के बारे में शो पर दिखावा करती हैं। साथ ही वह क्रू को अरबाज द्वारा भेजे गए इंस्ट्राग्राम मैसेज भी दिखाने से पीछे नहीं हटतीं। जो मलाइका को इस सब से काफी परेशान होती हैं। लेकिन फिर भी काफी धीरज से इस पूरे मामले को हैंडल कर रही हैं।