नई दिल्ली, प्रीति अत्री। अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर तो मलाइका अरोड़ा अक्सर सुर्खियों में रहती ही हैं, साथ ही मलाइका को बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं। अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइल के साथ-साथ मलाइका अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल का भी पूरा ध्यान रखती हैं। हाल ही में मलाइका ने #FitIndiaMovement के #MakeYourMoov चैलेंज के तहत अपना फेवरेट फिटनेस मूव सभी के साथ शेयर किया था, जिसके बाद उन्होंने बाकी लोगो को भी चैलेंज दिया कि,वो भी अपना फिटनेट मूव शेयर करे। मलाइका इस विडियो में कुर्सी के सहारे एक्सरसाइज़ करती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए वीडियो

Continues below advertisement

मलाइका ने जिन्हें अगला एक्सरसाइज़ विडियो चैलेंज दिया है, उन्होंने अपने इस विडियो को पोस्ट करते हुए कुछ और ऐक्टर्स को चैंलेज किया है, जिसमें अर्जुन कपूर के अलावा रकुलप्रीत सिंह, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन जैसे सितारों को मलाइका ने अपने मूव्स दिखाने को कहा है। अपने इस पोस्ट में मलाइका ने @moov.india को टैग करते हुए #FitIndia #MakeYourMoov जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। अब मलाइका के इसी चैलेंज को पूरा करते हुए रकुलप्रीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जरा आप भी देखिए रकुल के फिटनेस मूव्स

अब देखना होगा कि कौन-कौन मलाइका के इस चैलेंज को पूरा करता है।

यह भी पढ़ेंः

मिलिए अक्षय कुमार उर्फ 'बाला' और 'हैरी' से क्या आप जानते हैं, अमिताभ से पहले इन सितारों को भी मिल चुका है 'दादा साहेब फालके अवार्ड'