Greater Noida News : इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली टर्की की जानी-मानी कंपनी मकेल इलेक्ट्रिक (Makel Electric) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) या फिर आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की टाउनशिप में करीब 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है.  कंपनी यहां करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो देश में मकेल इलेक्ट्रिक की पहली इकाई ग्रेटर नोएडा में लग सकेगी और यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.


मकेल इलेक्ट्रिकल के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में बुधवार शाम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के एमडी सुरेन्द्र सिंह से प्राधिकरण दफ्तर में मुलाकात की. कंपनी ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने प्रजेंटेशन दिया.  बैठक में सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा व इंटीग्रेटेड टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तृत जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को दी. 


रोड कनेक्टिविटी की भी दी जानकारी
सीईओ ने उन्हें कनेक्टिविटी के लिहाज से बताया कि ग्रेटर नोएडा के आसपास दो एयरपोर्ट हिंडन व आईजीआई पहले से संचालित हैं और अब देश का सबसे बड़ा नोएडा एयरपोर्ट भी जल्द बनने जा रहा है. इसके अलावा उन्हें रेल और रोड कनेक्टिविटी की भी जानकारी दी.


Muzaffarnagar News: दलितों को जूते मारने की मुनादी पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने पहुंचकर दी बड़ी चेतावनी, कहा हम भी...


मकेल के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा व इंटीग्रेटेड टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की और उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करने की मांग की. सीईओ ने कंपनी की तरफ से औपचारिक प्रस्ताव मिलते ही जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया. मकेल इलेक्ट्रिक विश्व के 40 देशों में अपना बिजनस चला रही है. इसकी मुख्य विनिर्माण इकाई टर्की में है. यह कंपनी स्मार्ट मीटर, एलईडी, स्विच, मीनिएचर सर्किट ब्रेकर, सर्किट ब्रेकर, स्मार्ट होम सिक्योरिटी आटोमेशन जैसे प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी प्रतिनिधियों का कहना था कि वर्ष 2025 तक भारत में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर की जरूरत होगी और इसी को ध्यान रखते हुए कंपनी यहां निवेश करना चाह रही है.


Taj Mahal News: ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- कल आप कहेंगे हमें जज के चेंबर में जाना है