Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलकर नीचे आ गई. इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता और सजगता ने उनकी जान बचा ली. सीसीटीवी में कैद इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है.

Continues below advertisement


चलती ट्रने से नीचे फिसली महिला 


बता दें कि हादसे की शिकार हुई महिला की पहचान 65 साल की महिमा गंगवार , जो फर्रुखाबाद की रहने वाली हैं. ये घटना तब हुई जब लखनऊ से भोपाल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस( ट्रेन नंबर 12593) प्लेटफॉर्म नंबर 5 से गुजर रही थी. महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वे फिसल गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. यह दृश्य बेहद खतरनाक था, क्योंकि ट्रेन चल रही थी और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था.






बुजुर्ग महिला की जान बाल-बाल बची


सौभाग्य से आरपीएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहंचे और महिला गंगवार को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला. आरपीएफ की इस तत्परता ने एक गंभीर दुर्घटना को टाल दिया. महिला को तुंरत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. महिमा गंगवार के पति राजवीर को भी इस घटना की सूचना दी गई है.


वे फर्रुखाबाद से कानपुर पहुंचे और अस्पताल में अपनी पत्नी से मिले. राजवीर ने आरपीएफ और रेलवे स्टाफ की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अगर समय पर मदद न मिली होती तो परिणाम भयावह हो सकते थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने आरपीएफ की टीम की जमकर तारीफ की है.