Mainpuri News: जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंदेश्वर नगर में मोमोज की दुकान पर दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग और रंगदारी करते हुए दो बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. देर शाम के समय एलआईसी बिल्डिंग के सामने मोहल्ला चंदेश्वर नगर में एक दुकानदार मोमोज की दुकान लगाए हुए था तो वहीं थाना कोतवाली क्षेत्र के गुड्डू राठौर और चमन चौहान का दुकानदार से मोमोज के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.


तमंचा निकालकर फायर किया था
विवाद में गुड्डू राठौर ने दुकानदार पर रंगदारी दिखाते हुए थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दहशत फैलाते हुए चमन चौहान दे अपना तमंचा निकालकर 3-4 फायर कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस फायर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा रंगदारी कर रहे दोनों अभियुक्तों को एक तमंचा सहित दबोच लिया है गया. दोनों रंगदार पुलिस से भी विवाद करने लगे.


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान


भेजा जा रहा जेल
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने बताया कि ये दोनों लोग रंगदारी कर रहे थे. मैनपुरी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.


Ghaziabad News: मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापा मार नौ को किया गिरफ्तार