UP Crime News: एक तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चलाकर महिलाओं को सुरक्षित रखने का दावा करती है. दूसरी ओर हकीकत यही है कि यूपी सरकार द्वारा नारी सुरक्षा को लेकर किए जा रहे वादे पूर्ण सुरक्षित और कारगर भी साबित हो सकते हैं. लेकिन कुछ महिलाएं आज भी ऐसी हैं जिन्हें सरकार और प्रदेश के कानून पर भरोसा नहीं है. ऐसा ही एक नजारा जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में देखने को मिला है.

क्यों हो रही थी चेकिंगमैनपुरी में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए एक शिक्षिका अपनी कमर में तमंचा लगाकर चलना पसंद करती है. जिसे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा. चेकिंग अभियान के दौरान महिला पुलिस ने शिक्षकों को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के निर्देशन में कोतवाली शहर क्षेत्र के जेल चौराहे पर लूट के वाहनों एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते सघन चेकिंग चल रही थी.

कैसे हुई गिरफ्तारतभी एक शिक्षिका जो सफेद सूट कलीदार काला दुपट्टा, हल्के लाल रंग का जींस और पीठ पर पिट्ठू बैग टांग कर बाइक से जा पहुंची. जहां चेकिंग के दौरान ड्यूटी कर रही महिला पुलिस को उस पर शक हुआ. तो वहां मौजूद सभी लोगों के सामने उसकी चेकिंग की गई. जिसके बाद उसकी कमर से एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ है. महिला पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप को एक शिक्षिका बताया. फिलहाल पुलिस शिक्षिका को पूछताछ के लिए थाना कोतवाली गिरफ्तार कर ले गई है.

क्या बोले पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन चेकिंग के दौरान एक महिला को जो मोटरसाइकिल से आई हुई थी. जिसे पुलिस ने रोक कर उसकी चेकिंग की तो उसके पास से देशी तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ है. उसने अपने आप को शिक्षिका बताया है. आखिर वह कहां की रहने वाली है और किस विद्यालय में पढ़ा रही है. उससे पूछताछ जारी है उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला- सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक घटाया

एमएलसी चुनाव के नतीजों से उत्साहित यूपी सरकार के मंत्री का दावा- 2024 में जीतेंगे 400 लोकसभा सीटें