मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान में बीती रात को समय हड़कंप मच गया जिस समय मासूम बच्ची और उसकी मां को विषैले सांप ने काट लिया. परिजन दोनों को उपचार के लिए सैफई अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मासूम और उसकी मां ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि इस परिवार में बीते 3 वर्षों में सर्प के काटने से मासूम और उसकी मां सहित चार मौतें हो चुकी हैं.

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान निवासी मुन्ना खा की पत्नी आसमा बेगम और उनकी एक वर्ष की बच्ची परी के साथ हुआ है. परिजनों के अनुसार मुन्ना खां अपने एक छोटे से कमरे में अपने परिवार का मजदूरी करके भारण पोषण करते हैं. उनके पांच बच्चे थे. 

इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत

बीती रात परिवार अपने घर पर लेटा हुआ था, तभी उनकी पत्नी आसमा बेगम और उनकी एक वर्ष की मासूम बच्ची परी को किसी विषैले सर्प नें काट लिया. परिजन उनका उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर मां बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

तीन साल में सांप के काटने से 4 लोगों की मौत

परिजनों के अनुसार बीते 3 सालों में उनके घर पर सर्प के काटने से चार लोग असमय काल के काल में समा गए हैं. बीते 3 वर्ष पहले मृतक महिला का देवर तालिब (18) को सर्प ने काट लिया था. इसके कुछ दिन बाद उसके भतीजे अयान मोहम्मद (11) को सर्प ने काट लिया था. बीती रात आसमा बेगम और उसकी एक वर्षीय पुत्री परी को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

शासन से लगाई मदद की गुहार

परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों का रो-रो कर रहा है. मृतक महिला अपने पीछे लतीफ, इकरा, इस्पा, सानिया सहित चार बच्चों को रोता बिलखता हुआ छोड़कर चली है. परिजनों का आरोप है कि सर्प दंश से हुई मौतों से उनके परिवार को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है. उनका मकान भी कच्चा है जिसके कारण सर्प उनके घरों में घुस आते है. ग्रामीण और परिजनों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.