Mainpuri News: मैनपुरी (Mainpuri) में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां शादी समारोह में रसगुल्ले की बाल्टी चोरी करने पर जमकर हंगामा हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इतना ही नहीं दुल्हन के मौसा की हत्या कर दी गई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, यह घटना कुरावली थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव की है. गुरुवार रात को दुल्हन की बारात आनी थी और नाच-गानें के साथ शादी शुरू की गई. जिसके बाद बारातियों को खाना खिलाया जाने लगा. तभी गांव के कुछ युवक रसगुल्ले की बाल्टी ले जाते दिखे. इसके बाद मौसा ने उन्हें देख लिया और रोकने लगे. फिर क्या था, उन लोगों ने दुल्हन के मौसा को पीटना शुरू कर दिया और जमकर लाठी-डंड़ों से उन्हें मारा. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.  वहीं मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान मौसा की मौत हो गई.


तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


इसी के साथ लड़की के मामा भी बीच-बचाव में घायल हो गए. घायल मामा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौसा के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. इसी के साथ दुल्हन की शादी करके उसकी रात में ही विदाई कर दी गई. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.एक आरोपी की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा नेता अब्दुल्ला आजम को एक और झटका, विधायकी जाने के बाद वोट डालने का अधिकार भी खत्म