Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अब बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में एटा पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने चाचा शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव की एकजुटता पर तंज कसा है. बघेल ने दोनों के एक बार फिर साथ आने पर शायराना अंदाज में हमला किया और कहा कि "विरासत से तय नहीं होंगे सियासत के फैसले, उड़ान तय करेंगी आसमान किसका है?" वहीं दूसरी तरफ उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. 


शिवपाल-अखिलेश की एकजुटता पर तंज


मंत्री एसपी सिंह बघेल से जब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के एक बार फिर साथ आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है. चाचा चाणक्य ने बहुत साल पहले कहा था कि यदि राजा बहुत लोकप्रिय होगा तो उसके दुश्मनों के दुश्मन हमारे दोस्त के सिद्धांत पर दुरभि संधिया करेंगे. ऐसे ही चाचा भतीजे के बीच दुरभि सन्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ये वहीं बात है कि 'मुझे कोई और नहीं, तुझे कोई ठौर नहीं.'


एसपी बघेल ने कहा कि 2017 से 2022 तक यदि किसी ने सर्वाधिक खोया है तो उसका नाम शिवपाल यादव है. पहले उन्होंने पार्टी बनाई, फिर अखिलेश से समझौते की कोशिश की. उससे पहले बीजेपी व बाकी पार्टियों से समझौते की कोशिश की लेकिन जितनी सीट वो मांग रहे थे शायद कोई नहीं दे पाएगा. अखिलेश से 80 सीटों से बात शुरू हुई उसके बाद मिला शून्य. वे अपना चुनाव भी सपा के निशान पर अखिलेश यादव के उम्मीदवार के रूप मे लड़े. अगर उन्हें एक ही सीट पर लड़ना था तो बीजेपी भी जिता देती. 


इस दौरान बघेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी वहां पर लगातार चुनाव जीत रही है और मैं फिर कहता हूं कि गुजरात में 100 फीसदी बीजेपी चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात का पिछला चुनाव कुछ वजहों से कठिन था और जिन्होंने कठिन बनाया था वो नेतृत्व भी अब भाजपा मे हैं और भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहें हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम तो गुजरात मे अभी भी बोल रहा है. जो केंद्र की योजनाएं हैं, गुजरात राज्य की योजनाएं हैं उनके कारण गुजरात में पूर्ण बहुमत से कमल खिलेगा. 


वहीं जब आम आदमी पार्टी को लेकर उसने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी वहां गुड़ वंगवर्नेंस के नाम पर चुनाव नहीं लड़ सकती. पंजाब में आप देख रहे हैं लॉ एंड आर्डर बहुत ख़राब है. दिल्ली सरकार के विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैं. वहां एक्साइज घोटाले हों या सत्येंद्र जैन हों, अब केजरीवाल अपने को ये नहीं कह सकते. केंद्र सरकार ज़ीरो करप्शन के आधार पर चल रही है. सबको पता है कि आप में राज्यसभा जिनको दी है उनका नाम तक कोई नहीं जनता था. मैं मानता हूं कि पार्टी चलाने के लिये पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन ये पैसा भ्रष्टाचार से नहीं आना चाहिए.  


ये भी पढ़ें- UP By-Election: उपचुनाव में अच्छा नहीं रहा है सपा परिवार का रिकॉर्ड, डिंपल यादव समेत इस दिग्गज को मिल चुकी है हार