Mainpuri By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) की तरह अब मैनपुरी (Mainpuri) में भी सपा (SP) में सेंधमारी करने में जुट गई है. जल्द ही मैनपुरी में सपा से जुड़े लोग बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते हैं. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) जसंवत नगर जाएंगे और यहां पार्टी पदाधिकारियों और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं. जनता के बीच जाते हैं. पूरी पार्टी चुनाव में लगी है तो मंत्री भी उसका हिस्सा हैं. 

मैनपुरी उपचुनाव पर क्या बोले भूपेन्द्र चौधरीबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी भूमिका निभा रहा है. मैं कह सकता हूँ कि हम रामपुर का उप चुनाव जीते हैं. हम आजमगढ़ का उपचुनाव जीते, आजमगढ़ में तो हमारा कोई विधायक तक नहीं था. मैनपुरी में तो दो विधायक हमारे हैं. हमारी पूरी तैयारी है मुख्यमंत्री वहां जाएंगे दोनों डिप्टी सीएम भी वहां जाएंगे और प्रचार करेंगे.  भूपेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की सुलह पर कहा कि शिवपाल तो समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उनकी पारिवारिक कलह वर्चस्व की लड़ाई रही होगी, तभी अलग हुए होंगे. वो कभी भारतीय जनता पार्टी के नेता या विधायक तो रहें नहीं. उन्हें तो उनका साथ देना ही है लेकिन उनके साथ होने के बावजूद, पूरे यादव परिवार के साथ होने के बाद भी बीजेपी की बड़ी तैयारी है. हम बताएंगे कि 2012 से 17 के बीच उन्होंने क्या किया. गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, अराजकता पूरे प्रदेश को दंगों की आग में झुलसा दिया और  सरकार दंगाईयों के साथ खड़ी थी. 

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा के लोगबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए कोई असहज नहीं है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. मैनपुरी हो, रामपुर, खतौली हो जो हमारे विचार से सहमत है हमारे साथ चलना चाहते हैं हम सबको साथ लेकर चलेंगे. निश्चित रूप से रामपुर में बड़ी संख्या में सपा के लोग बीजेपी में आए. खतौली में भी आए. हमारी मेंबरशिप ओपन है हम किसी को रोकते नहीं है जो हमारे विचार से सहमत होगा उसका बीजेपी में स्वागत करेंगे. ऐसे लोगों की मैनपुरी में भी बड़ी संख्या है. 

भूपेन्द्र चौधरी ने निकाय चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निकाय चुनाव में देरी नहीं है जो निश्चित समय अवधि है उस निश्चित समय अवधि में चुनाव होंगे. संभवत दिसंबर में चुनाव होने हैं जैसे आयोग चुनाव घोषित करेगा, हमारी पूरी तैयारी है. मुझे इतना पता है कि निकाय चुनाव निश्चित समय पर दिसंबर के आखिर में होंगे. निकाय चुनाव को लेकर हम अलग-अलग मोर्चे पर तैयारी कर सकते हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मैनपुरी, रामपुर में खतौली में लगे तो वही निकाय चुनाव की तैयारी भी हम बड़े स्तर पर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर