✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

महोबा: नंदी बाबा की पूजा-अर्चना करने उमड़ी लोगों की भीड़, शरबत पीते वीडियो हुआ था वायरल

इमरान खान, महोबा   |  13 Sep 2024 12:13 PM (IST)

UP News: महोबा में भगवान शिव के मंदिर में नंदी बाबा की मूर्ति को चम्मच से शरबत पिलाने से वह शरबत गायब हो रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में जुट गई।

नंदी बाबा को शरबत पिलाता युवक

Mahoba News: महोबा में भक्ति और आस्था का चमत्कार देखने को मिला है. जहां एक घर के अंदर स्थापित भगवान शिव के मंदिर में नंदी बाबा की मूर्ति शरबत पीती दिखाई दे रही है. एक भक्त द्वारा नंदी बाबा की प्रतिमा को चम्मच से शरबत पिलाने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवभक्त के घर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई और सभी भजन कीर्तन कर पूजा पाठ करने में जुट गए हैं और भक्त अपने हाथ से नंदी बाबा को शरबत पिला ला रहे हैं. आस्था और चमत्कार के इस दृश्य को देख लोग इसे भगवान शिव का आशीर्वाद मानकर पूजा अर्चना करने में जुटे हैं. दरअसल आपको बता दें कि आस्था, विश्वास और चमत्कार से जुड़ा यह मामला कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सतारी गांव का है. जहां पर रहने वाले मानवेंद्र सिंह के घर के आंगन में बने भगवान शिव के मंदिर में स्थापित भगवान शिव की सवारी नंदी बाबा की प्रतिमा का शरबत पीते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चम्मच में भरा शरबत हुआ गायबबताया जाता है कि रोजाना की तरह मानवेंद्र सिंह भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रहा था. इसी दरमियान भगवान को भोग प्रसाद का भोग लगाते समय उसने चम्मच से जब नंदी बाबा की प्रतिमा को शरबत पिलाया तो वह यह देख चौंक उठा कि चम्मच में भरा शरबत गायब हो गया. उसने दोबारा नंदी बाबा को चम्मच से शरबत पिलाते हुए देखा कि धीरे धीरे चम्मच का शरबत कम हो रहा है और भगवान के इस चमत्कार को देखकर हैरत में पड़ गया और उसने कई बार नंदी बाबा को चम्मच से शरबत पिलाया है. जिसका उसने वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही लोगों की जुटी भीड़जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ उसके घर में जुटने लगी. यही नहीं आसपास गांव की महिलाएं इकट्ठा हो गई और वहां पर भगवान शंकर का भजन कीर्तन और पूजा कार्यक्रम शुरू हो गया. वहां पहुंचे भक्तों ने भी अपने हाथ से नंदी बाबा को शरबत पिला रहे हैं. धीरे-धीरे यह बात वीडियो वायरल के जरिए फैलने लगी और लोगों की भीड़ मानवेंद्र के घर में छूटने लगी है. इस चमत्कार को लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं तो वहीं भक्त भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद मानकर पूजा अर्चना करने के लगे हुए है.  

ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव की सफाई पर मायावती का जवाब, कहा- 'इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित'

Published at: 13 Sep 2024 12:13 PM (IST)
Tags: Mahoba News UP News Nandi Baba
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • महोबा: नंदी बाबा की पूजा-अर्चना करने उमड़ी लोगों की भीड़, शरबत पीते वीडियो हुआ था वायरल
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.